एक तरीके से देखा जाए तो इस वर्ष आईपीएल एक नए दौर से गुजरेगा और आपको हर एक टीम और फ्रैंचाइज़ी एक नए रंग रूप में नजर आएगी। इन सभी बातों के साथ-साथ आप सभी लोगों को एक बहुत बड़ा बदलाव इस वर्ष के आईपीएल सीजन में देखने को मिलेगा। वह ये है कि इस वर्ष के आईपीएल सीजन में दो नई टीमों को भी जोड़ा गया है। जिनके आने से अब कंपटीशन और भी ज्यादा तगड़ा हो गया है। जिसके चलते लोगों को अब हर एक मैच में और भी ज्यादा मजा आएगा।
See more-: महेंद्र सिंह धोनी CSK के साथ बेंगलुरु “मेगा ऑक्शन” में रह सकते हैं उपस्थित
इस वर्ष मेघा ऑप्शन के चलते हर एक टीम के पास केवल कुछ ही प्लेयर्स को रीटेन करने की अनुमति थी। जिसके चलते ज्यादातर खिलाडी इस वर्ष ऑक्शन में जाएंगे और उन्हें कोई भी फ्रेंचाइजी पिक कर सकती है। जिसके चलते कुछ प्ले ने अपना बेस प्राइस काफी ज्यादा हाई रखा है और इस ऑप्शन के दौरान उनके लिए यह चिंता का विषय भी हो सकता है। हम आप सभी लोगों को विस्तार से बताते हैं कि उन खिलाड़िओ की श्रेणी में कौन-कौन भारत के खिलाड़ी शामिल हैं।

For Paid Astrology Report Contact on WhatsApp (No Demo) -> 9522535695 (WhatsApp Only)
यहां हम आपके लिए लाए हैं 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपना बेस प्राइस बहुत ज्यादा रखा है
For Paid Astrology Report Contact on WhatsApp (No Demo) -> 9522535695 (WhatsApp Only)
1. Kedar Jadhav
इस सूची में सबसे पहले नाम आता है केदार जाधव का जो कि पिछले वर्ष आप सभी लोगों को “सनराइजर्स हैदराबाद” की टीम से खेलते हुए नजर आए थे। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के लिए भी काफी लंबे समय तक अच्छा प्रदर्शन किया है और काफी रन बनाए हैं। वह कुछ समय तक चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रैंचाइज़ी का भी हिस्सा थे। लेकिन पिछले वर्ष वाह सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हो गए थे और इस वर्ष के ऑक्शन में उन्होंने अपना बेस प्राइस “1 करोड़” रुपए रखा है।
For Paid Astrology Report Contact on WhatsApp (No Demo) -> 9522535695 (WhatsApp Only)
2. Ishant Sharma
इशांत शर्मा भारतीय टीम के तेज गेंदबाज है और वह इस समय टेस्ट टीम के बहुत ही महत्वपूर्ण बॉलर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सन 2007 में करी थी। इसके साथ ही वहां उन चुनिंदा गेंदबाजों की श्रेणी में आते हैं जो कि लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं। इस वर्ष आईपीएल मेगा ऑक्शन में उन्होंने अपना बेस प्राइस ₹2 करोड़ रुपय रखा है।