यह बात तो सभी लोगों को पता होगी ,कि आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित कराया गया है। जिस ऑप्शन के लिए लगभग हर एक फ्रेंचाइजी ने अपनी कमर कस ली है और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए तैयार है। दो नई फ्रेंचाइजी के शामिल होने के कारण इस बार का ऑक्शन और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग हो जाएगा।

See more-: भूटान का पहला क्रिकेटर जिसने आईपीएल 2022 के लिए कराया पंजीकरण
इन दो तेज गेंदबाजों पर लग सकती है सबसे ऊंची बोली
हर एक फ्रेंचाइजियों अपनी टीम में अनुभवी और बेहतरीन तेज गेंदबाजों को शामिल करना चाहती है। जिसकी वजह से सभी फ्रेंचाइजियों के बीच में आपस में “बिडिंग वॉर” छिड़ जाती है। यही कारण है कि आईपीएल के ऑप्शन में कई तेज गेंदबाजों की किस्मत चमक जाती है और वहां काफी अच्छी रकम हासिल कर लेते हैं।
1. ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज “ट्रेंट बौल्ट” इस वर्ष काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। पिछले वर्ष ट्रेंट बौल्ट मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही अगर हम उनके स्ट्रांग पॉइंट की बात करें ,तो उन्हें शुरुआती ओवर में विकेट चटकाने में महारत हासिल है। इन सभी बातों के साथ-साथ उनको आईपीएल का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है।
For Paid Astrology Report Contact on WhatsApp (No Demo) -> 9522535695 (WhatsApp Only)
For Paid Astrology Report Contact on WhatsApp (No Demo) -> 9522535695 (WhatsApp Only)

2. पैट कमिंस
For Paid Astrology Report Contact on WhatsApp (No Demo) -> 9522535695 (WhatsApp Only)
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान बन चुके पैट कमिंस का कद इस वर्ष और भी ज्यादा बढ़ गया है। उन्होंने इस जिम्मेदारी को अपनी अच्छी गेंदबाजी के जरिए निभाया भी है। उन्होंने अभी हाल ही में खेली गई सीरीज में काफी धारदार गेंदबाजी करी थी और उनकी इस अच्छी लय को देखते हुए आईपीएल की हर एक फ्रेंचाइजी उनको अपनी टीम में शामिल करने का प्रयास अवश्य करेगी। पिछले वर्ष वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना हुनर दिखाया था।