You are currently viewing IPL 2022: श्रेयस अय्यर बने कोलकाता नाइट राइडर्स के नए  कप्तान
Shreyas Iyer was appointed captain of Kolkata Knight Riders

IPL 2022: श्रेयस अय्यर बने कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान

इस वर्ष आईपीएल के मेघा में कई फ्रैंचाइज़ी को अपने टीम के कप्तान की खोज थी। आईपीएल मेघा ऑक्शन के बाद लगभग हर एक फ्रैंचाइज़ी को अपना कप्तान मिल चूका हे। इस वर्ष कोलकाता नाईट भी उन्ही टीम में से एक है जिनको कप्तान की तलाश थी। उन्होंने ऑप्शन में श्रेयस अय्यर को बहुत ही किफायती प्राइस पॉइंट पर खरीद लिया। उन्होंने उन्हें 12.2 करोड़ों की धनराशि देकर अपने दल में शामिल किया। इसके साथ ही उन्होंने बुधवार को यह घोषणा भी कर दी है ,कि आने वाले आईपीएल के संस्करण में वहां उनकी कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। अगर हम इससे पहले श्रेयस अय्यर के करियर की बात करें तो वह दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन थे पिछले कई सालों से ,लेकिन पिछले वर्ष चोटिल होने के कारण वह टीम का हिस्सा नहीं थे आधे संस्करण के लिए। इसी बीच दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत करने लगे और उसके बाद से उन्हें कप्तानी करने का मौका नहीं मिला और इस वर्ष वह ऑप्शन में उपलब्ध थे। इसी वजह से वह काफी फ्रेंचाइजी की पहली पसंद थे लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

See more-: IPL Auction Is Done, ‘Focus Is On Playing for India’

श्रेयस अय्यर पिछले कई महीनों से चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से भी बाहर थे। लेकिन अभी कुछ समय पहले ही वह बिल्कुल फिट हो गए और उन्होंने भारत के लिए कई सीरीज भी खेली है। जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन करा है और उनके सभी चाहने वालों को यही उम्मीद होगी कि वह आने वाले आईपीएल के संस्करण में काफी अच्छा प्रदर्शन करें और इस वर्ष के आईपीएल के ट्रॉफी को जीतने में कामयाब रहे।

For Paid Astrology Report Contact on WhatsApp 8865962274 (No Demo)

Advertisements

See more-: Race Between Deepak Chahar And Shardul Thakur to Become Most Expensive Bowling All-Rounder

For Paid Astrology Report Contact on WhatsApp (No Demo) -> 8865962274 (WhatsApp Only)

Advertisements
Shreyas Iyer appointed captain of Kolkata Knight Riders
Shreyas Iyer was appointed captain of Kolkata Knight Riders

श्रेयस अय्यर काफी अच्छे कप्तान है इसका सबूत वह कई बार दे चुके हैं। उन्होंने अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक ले जाने में भी बहुत अहम भूमिका निभाई थी और काफी अच्छा प्रदर्शन भी करा था। इसके साथ ही वह काफी यंग भी हैं इसी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके ऊपर यह दाव चला क्योंकि आने वाले कई समय तक वह कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर सकते हैं। अगर हम कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो पिछले वर्ष उनके लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। लेकिन फिर भी वह प्ले अब तक पहुंच गए थे उन्होंने बीच आईपीएल के दौरान अपने कप्तान चेंज करा जिसकी वजह से उन्हें काफी खामियाजा भी भुगतना पड़ा था पिछली बार आईपीएल संस्करण के दौरान।

Leave a Reply